नई दिल्ली: दुनियाभर में क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला – आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 – शुरू होने में अब एक महीने से एकाध दिन ही ज़्यादा बचा है, और प्रशंसकों में उसका बुखार चौतरफा नज़र आने लगा है… यह महामुकाबला 14 फरवरी, 2015 से शुरू हो रहा है, और अब तक टूर्नामेंट में खेलने जा रहे सभी 14 देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, सो आइए, एक नज़र डालते हैं, सभी टीमों के 15-15 घोषित खिलाड़ियों पर, जिनमें से अंतिम एकादश चुनी जाएंगी…

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव…

ऑस्ट्रेलिया : माइकल क्लार्क (कप्तान), जॉर्ज बेली, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिन्स, जेवियर डोहार्टी, शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श और जेम्स फॉकनर…

दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम आमला, काइल एबॉट, फरहान बेहरदीन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी ड्यूमिनी, फाफ डू प्लेसि, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मॉर्नी मॉर्कल, वेन पार्नेल, एरॉन फनगिसो, वरनॉन फिलेंडर, रेलि रोसुओ और डेल स्टेन…

पाकिस्तान : मिस्बाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हफीज़, अहमद शहजाद, यूनुस खान, हैरिस सोहेल, उमर अकमल, शोएब मकसूद, सरफराज अहमद, शाहिद आफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहैल ख़ान, वहाब रियाज, एहसाल आदिल और यासिर शाह…

इंग्लैंड : इयॉन मोर्गन (कप्तान), गैरी बैलेंस, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, जो रूट, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रेडवेल, मोइन अली, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स…

श्रीलंका : एन्जेलो मैथ्यूज़ (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, महेला जयवर्द्धने, लिहारू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल, दिमुथ करुणारत्ने, जीवन मेंडिस, तिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, धामिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रंगना हेराथ और सचित्र सेनानायके…

न्यूज़ीलैंड : ब्रैंडन मैक्कुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, मिशेलल मैकलेनघन, ग्रांट इलिएट, टॉम लैथम, ट्रेंट बाउल, एडम मिलन, डेनियल विटोरी, कोरी एंडरसन, ल्यूक राउंची (विकेटकीपर), नाथन मैक्कुलम और काइल मिल्स…

वेस्ट इंडीज़ : जेसन होल्डर (कप्तान), मार्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), केमार रॉच, आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी, लिंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, जेरॉम टेलर, सुलेमान बेन, डैरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, शेल्डन काट्रेल, क्रिस गेल और सुनील नरेन…

बांग्लादेश : मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), साकिब अल हसल, तमीम इकबाल, अनामुल हक बिजाय, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहमान, महमूदुल्लाह, नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान, सोम्या सरकार, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, अल अमीन हुसैन, तेजुल इस्लाम और अराफात सन्नी…

जिम्बाब्वे : एल्टन चिकुम्बुरा (कप्तान), सिकंदर बट्ट, रेजिस चाकाबवा, तेंदाई छातारा, चेमू चिभाभा, क्रेग इरविन, ताफादजवा केमुनगोजी, हैमिल्टन मास्कादाजा, स्टुअर्ट मैट्सिकेनयारी, सोलोमोन मेरी, तवांदा मुपारिवा, तिनाशे पैनयांगरा, ब्रैंडन टेलर, प्रॉस्पर उत्सेया और सीन विलियम्स…

आयरलैंड : विलियम पोर्टफील्ड (कप्तान), एंड्रीय बेलबिरनी, पीटर चेज, एलेक्स कुसाक, जार्ज डॉकरेल, एड जोएस, एंड्रूय मैकब्रिन, जॉन मूनी, टिम मुर्ताग, केविन ओ’ब्रायन, नील ओ’ब्रायन, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन, गैरी विल्सन और क्रेग यंग…

अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), नवरोज मंगल, असगर स्टेनकाजी, सैमीउल्ला शेनवारी, अफर जहाजी (विकेटकीपर), नजीबुल्ला जादरान, नसीर जमाल, मीरवाइज अशरफ, गुलबादी नाइब, हामिद हसन, शापूर जादरान, दवालात जादरान, अफताव आलम, जावेद अहमदी और उस्मान गनी…

स्कॉटलैंड : प्रिस्टर मोमसेन (कप्तान), कायल कोएटेजर, रिची बेरिंगटन, फ्रेडी कोलमैन, माजिद हक, माइकल लीसेक, मैट मैकहन, कैलम मैकलियॉड, सैफयान शरीफ, रॉर्बट टेलर, इयान वार्डला, मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), जोश डेवी, एलसदार इवांस और हैमिस गार्डेनियर…

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) : मोहम्मद ताकिर (कप्तान), खुर्रम खान, स्वप्निल पाटिल, सकलैन हैदर, अमजाद जावेद, मजुला गुरुज, आंद्रि बेरेंगर, फहाद अल हाशमी, मोहम्मद नावेद, कामरान शहजाद, के काराते, शहीमन अनवर, अमजद अली, नसीर अजील और रोहन मुस्तफ़ा…