ड्राइंग संवर्ग के रिक्त पदों को भरेगी सरकारःकिदवई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा विश्वेश्वरैया  प्रेक्षागृह में आयोजित  “सार्थक व्यू स्मारिका विमोचन, विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश के  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि ड्राइंग स्टाफ की हर विभाग में अपनी एक अहम भूमिका है। ड्राइंग स्टाफ की मेरे समक्ष जो मांगे आई है वे जायज है। मैं इस मामले में व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से बात करूंगा और कैबिनेट में इन मांगों की पूर्ति के लिए प्रस्ताव  रखूगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के क्षेत्र में अन्य सरकारों के मुकाबले बेहतर काम कर रही है। जबकि कार्यक्रम के द्वितीय सत्र जिसमें कार्यशाला का उद्द्याटन करने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे प्रदेश के राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई ने कहा कि रिक्त पदों को भरा जाएगा। सरकार इस बात की समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति की जो मांग उनके समक्ष रखी गई है उसे वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेेंगे। ड्राइंग  संवर्ग के प्रोन्नति कोटे पर भी वे मुख्यमंत्री से बात करेंगें। उनका प्रयास होगा कि ड्राइंग  एसोसिएशन की प्रस्तुत मांगों का समय से निस्तारण किया जाए। इसके पूर्व प्रदेश के कबीना मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ड्राइंग स्टाफ परिसंघ के अध्यक्ष जी के  श्रीवास्तव ने किया।  

विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि पहले संघ और संगठनों, एसोसिएशन के कार्य करने का तरीका अलग था अब समय बदल चुका है परिवर्तन हुआ है इसलिए हमें परिवर्तन के हिसाब से काम करना होगा। उन्होंने कहाकि अपनी जायज मांगों को ताकत, तर्क के साथ रखकर ही हम कोई उपलब्धि हासिल कर सकते है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए परिसंघ के महासचिव  अमरजीत मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि आज संघ, संगठनों और एसोसिएशन को इसी तरह के जुझारू नेताओं की जरूरत है। इसके पूर्व परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि ड्राइंग  स्टाफ परिसंघ के साथ हर कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी भूमिका निर्वहन में पीछे नही रहेगा। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए इस कार्यक्रम के रचनाकार एवं संयोजक परिसंघ के महासचिव  अमरजीत मिश्रा ने कहा कि हम अपनी मूलभूत जायज समस्याओं के समाधान के लिए सभी स्तर पर अपनी बात निर्भीकता से रखकर निदान करायेंगें। हम सब एकजुट होकर काम करेंगे ताकि कोई हमारे संवर्ग के प्रति अहितकर कदम न उठा सके। प्रदेश के विकास की सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं में अपनी भूमिका सार्थक रूप से निभाऐगें।कार्यशाला को नगर निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्राए जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेयए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबेए राजकीय वाहन चालक संघ लोनिवि के अध्यक्ष त्रिलोक सिंहए नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ लोनिवि के अध्यक्ष भारत सिंह यादवए परिसंघ के राम सुरेश सिंहए हंसादत्त सहित कई संघोंए संगठनोंए एसोसिएशन के अध्यक्षए महामंत्री सहित परिसंघ के प्रदेश भर से आए सदस्य मौजूद थे।