लखनऊ। शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने आज चेयरमैन वसीम रिजवी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए मौलाना कल्बे जवाद समेत 27 औकाफ के मुतवल्लियों को हटाकर उनकी जगह नए मुतवल्लियों की नियुक्ति कर दी है। मौलाना कल्बे जवाद के अलावा मौलाना अमीर हैदर को भी मुतवल्ली के पद से हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त रामपुर के औकाफ से नवाब काजिम अली खाँ और आले हसन हटा है। 

बोर्ड के ऐडिमिनिस्टे्रटिव अफसर सैय्यद गुलामुस्सैदैन के मुताबिक मौलाना कल्बे जव्वाद, मौलाना रजा हुसैन और मौलाना अमीर हैदर के खिलाफ मिली शिकायतों की जाँच का बोर्ड ने हुक्म दिया है। वक्फ तकिया बेगम को पूरी तरह से बिक जाने की वजह से मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ जाँच के भी हुक्म दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते होने वाली मीटिंग में सभी कब्रिस्तानों की जाँच के साथ सभी मुतवल्लियों में फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही है।