अम्र से शान्ति से निकले जुलसे मदहे सहाबा व जुलूसे मोहम्मदी

लखनऊ। पैगम्बर हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश के मौके पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूसे मदहे सहाबा और जुलूसे मोहम्मदी बरामद हुआ। जुलूस-ए-मदहे सहाबा  निकला अमीनाबाद पार्क से जबकि दरगाह हजऱत मख्दूम शाहमीना शाह निकला। 

ईद मीलादुन्नबी के जुलूसों के मद्देनजर पुराने लखनऊ तक सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम रहे। चप्पे चप्पे पर जवान तैनात  रहे। अमीनाबाद  झण्डे वाला पार्क से आज सुबह करीब 11 बजे जुलूस मदहे सहाबा प्रारम्भ हुआ। इस जुलूस में करीब ढाई सौ से अधिक अंजमने अपने झंडे लेकर शामिल हुई। जुलूस अपने तय शुदा मार्ग अमीनाबाद से मोलवीगंज रकाबगंज  नादान महल रोड यहियागंज तिराहा नक्खास तिराहा टूडिय़ागंज  तिराहा बाजारखाला थाने  के सामने से होता हुआ ऐशबाग ईदगाह  तक पहुंचा।

जुलूस-ए-मोहम्मदी में शहर की लगभग 170 से अधिक अन्जुमनों ने हिस्सा लिया जिसमें राजाजीपुरम् से बालागंज तक लगभग 77 अन्जुमनें, सदर से कैसरबाग तक 50 अन्जुमनें, डालीगंज से आगामीर डेवड़ी, चौक तक 25 अन्जुमनें तथा सीतापुर रोड से खदरा तक 18 अन्जुमनों ने हिस्सा लिया।

ए.एस.पी.सिटी पश्चिम अजय कुमार ने बाताया  कि जुलूस के मद्देनजर पुराने शहर में भारी संख्या में पुलिस  पी.ए.सी. व आर.ए.एफ के जवानों की चप्पे  चप्पे पर तैनाती  की गई थी साथ हीवरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे। जुलूस को देखते हुए इन मार्गो पर यातायात पर रोक रही। पूरे क्षेत्र में पूर्णत: शांति रही।