लंदन: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे 18 जून से आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज. इस दौरे के लिए बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था. इसके अलावा पांच स्टैंड बाय खिलाड़ी भी लेकर गए थे. मंगलवार को हालांकि बीसीसीआई ने टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

टीम में सलामी बल्लेबाजी को लेकर टीम में काफी प्रतिस्पर्धा थी. लेकिन 15 में नाम रोहित शर्मा और शुभमन गिल का पक्का हुआ है. यानी तीसरे मुख्य ओपनर मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर जाना पड़ा है. मयंक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 15-19 जनवरी 2021 को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

विराट कोहली के फेवरेट माने जाने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी इस रेस में पिछड़ गए हैं. एक समय राहुल टीम के मुख्य ओपन हुआ करते थे लेकिन खराब फॉर्म और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण वह लंबे समय तक टेस्ट टीम से बाहर रहे थे.

इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में अपनी फिरकी से तहलका मचाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी अंतिम-15 में जगह नहीं मिली है. पटेल ने अभी तक भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं और 27 विकेट अपने नाम किए. उनकी जगह भारत ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनरों को जगह दी है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन की गैरमौजूदगी में अपने बल्ले और गेंद से टीम की ऐतिहासिक जीत में योगदान देने वाले हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को भी 15 में जगह नहीं मिली है. सुंदर ने भारत के लिए चार मैच खेले हैं और छह विकेट के अलावा 265 रन बनाए हैं.

शार्दुल ठाकुर ने भी सीनियर गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था. अब जबकि टीम के पास जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज हैं तो ठाकुर अंतिम-15 में जगह नहीं बना पाए.

टीम इंडिया इस प्रकार: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव और मो. सिराज.