खेल

शिखर के सैकड़े पर भारी पड़ा पूरन का पचासा, पंजाब की लगातार तीसरी जीत

दुबई: निकोलस पूरन (53) का विस्फोटक अर्धशतक शिखर धवन (नाबाद 106) के रिकॉर्ड दूसरे शतक पर भारी पड़ गया और किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को पांच विकेट से हराकर आईपीएल-13 में उम्मीदें जगाने वाली जीत हासिल कर ली।

दिल्ली शिखर के शानदार शतक के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी जबकि पंजाब ने पूरन और क्रिस गेल (29) के आतिशी प्रहारों के दम पर 19ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब की 10 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं। पंजाब अब पांचवें स्थान पर आ गया है। दिल्ली 10 मैचों में तीसरी हार के बावजूद 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल को 17 के स्कोर पर गंवा दिया। राहुल ने 11 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। राहुल ने इस छक्के से आईपीएल में 100 छक्के भी पूरे कर लिए।

मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े और इस साझेदारी में मयंक का योगदान मात्र पांच रन था। गेल ने पारी के पांचवें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के उड़ाकर 26 रन ठोक डाले। देशपांडे का यह ओवर इस आईपीएल का सबसे महंगा ओवर बन गया। देशपांडे के पहले दो ओवर में 41 रन गए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेल को आउट कर दिया। गेल ने 13 गेंदों पर 29 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। इसी ओवर में मयंक रन आउट हो गए। मयंक ने पांच रन बनाये।

मैदान पर उतर चुके निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 28 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बना कर पंजाब की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया। कैगिसो रबादा ने पूरन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। रबादा ने फिर ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी झटक लिया।

मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाये। मैक्सवेल का कैच भी पंत के हाथों में गया। पूरन का विकेट 125 और मैक्सवेल का विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था।

पंजाब को अब 18 गेंदों में 14 रन की जरूरत थी। दीपक हुड्डा ने दबाव के बावजूद रन बनाना जारी रखा और मैच 19 ओवर में समाप्त कर दिया। दीपक 15 और जेम्स नीशम 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने 61 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाये लेकिन उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाजों से कोई सहयोग नहीं मिला। दिल्ली अंत में 10-15 रन पीछे रह गयी।

शिखर का यह लगातार दूसरा शतक था और आईपीएल में लगातार दो शतक बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। शिखर ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल में 5000 रन भी पूरे कर लिए और इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले वह पांचवें बल्लेबाज बन गए। गब्बर के नाम से मशहूर शिखर ने 19वें ओवर में दो रन लेकर अपना शतक 57 गेंदों में पूरा किया। शिखर ने शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाये थे और इस मैच में भी वह शतक बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली की पारी पूरी होने के बाद शिखर से हाथ मिलाते हुए उन्हें शतकीय पारी के लिए बधाई दी।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर ने एक छोर पूरे 20 ओवर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। पृथ्वी शॉ ने 11 गेंदों में एक चौके की मदद से सात रन, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 12 गेंदों में एक छक्के के सहारे 14 रन, इस मैच के लिए टीम में लौटे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन, मार्कस स्टॉयनिस ने 10 गेंदों में नौ रन और शिमरॉन हेत्माएर ने छह गेंदों में एक छक्के के सहारे 10 रन बनाये। हेत्माएर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।

पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने 28 रन पर दो विकेट, ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन पर एक विकेट, जेम्स नीशम ने 17 रन पर एक विकेट और मुरुगन अश्विन ने 33 रन पर एक विकेट लिया।

Share
Tags: pooran

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024