किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2020 के 38वें मैच में शिखर धवन ने इतिहास रच दिया है। शिखर धवन ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली और वह लगातार दो आईपीएल मैचों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शनिवार को इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।

आईपीएल के किसी सीजन में एक से ज्यादा शतक:

4 विराट कोहली, 2016 (आरसीबी)
2 क्रिस गेल, 2011, (आरसीबी)
2 हाशिल अमला, 2017 (पंजाब)
2 शेन वॉट्सन, 2018 (सीएसके)
2 शिखर धवन, 2020 (दिल्ली कैपिटल्स)

इस शतकीय पारी के दौरान दिल्ली के सलामी बल्लेबाज ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा छूना और लगातार चार पारियों में 50 रन से अधिक का स्कोर करना शामिल है।

धवन ने पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाकर इस टूर्नामेंट में 5000 रनों के आंकडे को छूने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि 169वें मैच में हासिल की। धवन इसके साथ ही आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर से आगे चौथे स्थान पर पहुंच गए।