नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 61,267 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 884 लोगों की मौत भी देश में कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार अब कुल संक्रमितों की संख्या देश में 66,85,083 हो गई है।

9,19,023 एक्टिव मरीज़
इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,19,023 है जबकि 56,62,491 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से देश में अब तक कुल 1,03,569 लोगों की जान जा चुकी है।

महाराष्ट्र में 10,244 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,244 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,53,653 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 38,347 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक कोविड-19 के 11,62,585 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 2,52,277 मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में फिर बढ़े केस
इस बीच दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ने लगी है। इनके साथ ही देश की राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2700 के पार हो गई है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना से 32 मरीजों की मौत हो गई और 1,947 नए मामले सामने आए।