नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने फेसबुक के जाधू होल्डिंग एलएलसी द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। फेसबुक और जियो के बीच यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये में हुआ है, हालांकि अप्रैल में इस निवेश की घोषणा करते हुए जियो ने जाधू होल्डिंग एलएलसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

जाधू होल्डिंग एलएलसी फेसबुक के स्वामित्व वाली एक कंपनी है। इस कंपनी ने भारत से पहले किसी भी देश की किसी कंपनी में निवेश नहीं किया है। महज दो महीने में कई समझौतों के तहत जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। जियो ने इन वैश्विक कंपनियों को अपनी कुल 24.70 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही सऊदी अरब पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।