जयपुर: कोरोना काल में शादियों का आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं है। नाते-रिश्तेदार जहाँ कोरोना संक्रमण के डर से शादियों में जाने से बच रहे हैं। वहीं राजस्थान की एक घटना ऐसी भी है जहाँ एक कोविड केंद्र में ही एक जोड़े ने PPE किट पहनकर शादी कर ली है। इस कारण यह बताया गया है कि दुल्हन शादी के दिन ही कोरोना संक्रमित पाई गई थी।

दरअसल घटना राजस्थान के बारां के केलवाड़ा कोविड केंद्र की है जहाँ एक जोड़े ने वहां के कोविड केंद्र में ही PPE किट पहनकर शादी कर ली क्योंकि शादी वाले दिन दुल्हन कोरोना संक्रमित पाई गयी है। इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तस्वीरें में शादी की रस्म के दौरान दूल्हे ने अपनी PPE किट के साथ शादी के रस्मों वाली पगड़ी भी पहनी हुई थी जबकि दुल्हन ने भी रस्म निभाते हुए अपने चेहरे को फेस मास्क से ढक रखा था और हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे। विकट कोरोना काल के समय इस स्पेशल शादी के वीडियो को सोशल मीडिया पर मिला जुला प्रतिसाद मिल रहा है।