लखनऊ: उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा बाल साहित्य सम्बर्द्धन योजना के तहत वर्ष 2014 के नौ बाल साहित्यकारों को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय आज यहां बाल साहित्य सम्मानों के लिए गठित समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह ने की।

बाल साहित्य सम्मानों के तहत लखनऊ की श्रीमती स्नेह लता को सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान, श्री रमाकान्त मिश्र ‘स्वतन्त्र’ को सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, श्री रमाशंकर को अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान, श्री बन्धु कुशावर्ती को लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान व डा0 जाकिर अली ‘रजनीश’ को जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान, इलाहाबाद के डा0 विजयानन्द तिवारी को निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान व डा0 विनय कुमार मालवीय को डा0 रामकुमार वर्मा बाल नाट्क सम्मान, आगरा के श्री शेषपाल सिंह ‘शेष’ को कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान तथा कानपुर के श्री आशीष शुक्ल को उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए चयनित किया गया है।

यह जानकारी संस्थान के निदेशक डा0 सुधाकर अदीब ने दी। उन्होने बताया कि प्रत्येक सम्मान की धनराशि 51 हजार रुपये है। साथ ही सभी चयनित बाल साहित्यकारों की अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। इन बाल साहित्य सम्मानों का वितरण आगामी 30 दिसम्बर को किया जाना प्रस्तावित है।