गाले टेस्ट: दूसरे दिन भी भारत हावी, श्रीलंका का स्कोर 154/5
गाले : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 600 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवा कर 150 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से मैथ्यूज ने नाबाद अर्धशतक लगाया।
पहली पारी में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गिर गया। 1.5 ओवर में उमेश यादव ने दिमुथ करुणारत्ने को एलबीडब्लू करते हुए श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद 15वें ओवर में मोहम्मद शमी ने दानुष्का गुणातिलका और कुशल मेंडिस को आउट करके श्रीलंका को लगातार दो झटके दिए। उसके बाद उपुल थरंगा (64) के रुप में श्रीलंका टीम का चौथा झटका लगा। फिर निरोशन दिकवेल्ला 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम पहली पारी में 600 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हार्दिक पंड्या ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही अर्धशतक लगाया। वहीं पुजारा 153 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे भी अर्धशतक पूरा करने के बाद जल्द आउट हो गए। इसके बाद साहा (16) और अश्विन (47) ने भी कुछ देर पारी संभाली लेकिन जल्द ही पवैलियन लौट गए। लंच तक भारत ने सात विकेट खोकर 503 रन बना लिए थे। लंच के बाद क्रीज पर उतरे जडेजा और पंड्या की जोड़ी ज्यादा देर तक जम नहीं सकी और 15 रन बनाकर जडेजा और 30 रन बनाकर शमी पवैलियन वापस लौट गए।
सीरीज का पहला मैच बुधवार को गाले स्टेडियम में खेला गया। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया यहां टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरी है। वैसे टीम इंडिया का गाले स्टेडियम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इस बार भारत जीत के इरादे से मैदान में उतरा है।
दरअसल, दो साल पहले गाले स्टेडियम में ही भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने इस मैदान में श्रीलंका के खिलाफ कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पिछले दो मैचों में लगातार हारने के बाद ये मैच जीतना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। अगर भारत इस बार भी श्री लंका से हार का सामना करता है तो यह भारत की हैट्रिक हार होगी।