नई दिल्ली। चुनाव के दौरान एक दूसरे पर निशाना साधने वाले पीएम मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करीब आने लगे हैं। पहले केजरीवाल मोदी से मिलने उनके घर पहुंचे थे और एक बार फिर दोनों की मुलाकात हुई है। खास बात ये है कि इस बार मोदी ने केजरीवाल की खांसी का कारण पूछ दिया। यहीं नहीं उनके एक डॉक्टर का पता भी दे डाला।

दरअसल मंगलवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी के एट होम रिसेप्शन में पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल दोनों शामिल हुए। वहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पीएम मोदी और केजरीवाल साथ बैठे थे। तभी केजरीवाल को खांसी आ गई। इसपर पीएम ने केजरीवाल से पूछ लिया आखिर आपको इतनी खांसी क्यों आती है? कबसे ये दिक्कत है। केजरीवाल ने बताया कि सालों से दिक्कत है कभी-कभी कम हो जाती है तो कभी बढ़ जाती है।

इस पर पीएम मोदी ने केजरीवाल को बैंगलोर के एक डॉक्टर का पता बताया। पीएम ने कह कि आप बेंगलुरू में डॉ. नगेंद्र से इलाज कराइये। वो क्रॉनिक खांसी के एक्सपर्ट हैं। मुझे उम्मीद है आपकी खांसी जरूर ठीक हो जाएगी। केजरीवाल ने भी हां में सिर हिला दिया।