टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूसी आक्रमण के पहले दिन देश में 137 नागरिक और सैन्यकर्मी मारे गए हैं। उन्होंने एक वीडियो संबोधन में उन्हें “हीरो” कहा, जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि 316 लोग घायल हुए हैं।

“वे लोगों को मार रहे हैं और शांतिपूर्ण शहरों को सैन्य ठिकानों में बदल रहे हैं। यह गलत है और इसे कभी माफ नहीं किया जाएगा,” ज़ेलेंस्की ने रूसी सेना का जिक्र करते हुए कहा।

वहीँ रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के पहले दिन सभी लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया है. साथ ही रूस ने यूक्रेन में जमीन पर यानी लैंड-बेस्ड 83 लक्ष्यों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया है. वहीं यूक्रेन की पुलिस ने कहा कि रूस ने लड़ाई की शुरुआत से अब तक 203 हमले किए हैं.

पहले दिन रूस ने यूक्रेन पर जमकर मिसाइल बरसाईं. यूक्रेन ने बताया कि उत्तरी और पूर्वी हिस्से में रूस और बेलारूस के साथ लगने वाली सीमाओं के उस पार सैनिकों की मौजूदगी है. वो दक्षिण-पश्चिम में काला सागर और दक्षिण-पूर्व में आजोव सागर के तटों पर भी उतरे हैं.