इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में गुरुवार से एकमात्र टेस्ट की शुरुआत हुई। इस मैच में इंग्लैंड ने युवा गेंदबाज जोश टंग ने डेब्यू किया। जोश की उम्र 25 साल है और वह दाएं हाथ के फास्ट मीडियम गेंदबाज हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने इस गेंदबाज को क्रिस वोक्स की जगह शामिल किया है।

टंग ने सिर्फ 6 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अंडर-10 में पहली बार वॉर्सेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व किया, उस वक्त वे महज 6 साल के थे। 19 साल की उम्र में वॉर्सेस्टरशायर के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 2017 चैंपियनशिप में बड़ी भूमिका निभाई। इंग्लैंड U19 टेस्ट में पदार्पण करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड लायंस टीम में जगह बनाई।

ग्लैमरगन के खिलाफ चैम्पियनशिप की शुरुआत में 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने 47 चैम्पियनशिप विकेटों के साथ सीजन का समापन किया। वह अब तक 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.04 के औसत और 3.40 की इकोनॉमी से 162 विकेट चटका चुके हैं। वहीं लिस्ट ए के 15 मैचों में 16 और टी-20 के 7 मैचों में उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं। हाल ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

श्रीलंका के हालिया लायंस दौरे पर मजबूत प्रदर्शन के बाद वह गुरुवार को इंग्लैंड के पुरुष टेस्ट कैप नंबर 711 बन गए। स्टोक्स इस गेंदबाज को ‘एक्स-फैक्टर’ क्रिकेटर के रूप में देख रहे हैं। स्टोक्स ने कहा- “यह एक कठिन निर्णय था। हम जानते हैं कि क्रिस वोक्स एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी है। हम इसे जोश टंग जैसे किसी व्यक्ति के लिए एक महान अवसर के रूप में देखते हैं। हमें पूरी गर्मियों में उसके जैसे किसी व्यक्ति की आवश्यकता हो सकती है।”