वनडे वर्ल्ड कप से पहले होने वाले एशिया कप के आयोजन को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बिना आयोजित करने का प्लान बनाया है। एसीसी अध्यक्ष जय शाह, जो बीसीसीआई सचिव भी हैं, ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान के पास मेजबानी गंवाने या टूर्नामेंट से बाहर होने के अलावा कोई मौका नहीं है.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप की बाकी टीमें आईपीएल फाइनल के दौरान हुई बैठक में पाकिस्तान के बिना खेलने को तैयार हैं. एशिया क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में कराने की तैयारी कर ली है। अगर पाकिस्तान को हिस्सा लेना है तो उसे श्रीलंका में ही खेलना होगा। अगर पाकिस्तान इस विकल्प को स्वीकार नहीं करता है तो उसे एशिया कप से बाहर रहना होगा।

दरअसल, इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है। बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ सुरक्षा मुद्दे के कारण अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष नाजिम सेठी ने एक हाईब्रिड मॉडल का भी सुझाव दिया जिसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. लेकिन बीसीसीआई ने इसे मानने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद श्रीलंका ने मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इस पर अंतिम फैसला एसीसी की बैठक में लिया जाएगा।