लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक तथा चित्तौरा झील की विकास योजना का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण भी किया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल वर्चुअल माध्यम से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच स्थित कार्यक्रम स्थल से इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत का इतिहास सिर्फ वह नहीं है, जो देश को गुलाम बनाने वालों या गुलामी की मानसिकता के साथ इतिहास लिखने वालों ने लिखा है। भारत का इतिहास वह भी है, जो भारत की धरा पर जन्मे लोगों व लोक गाथाओं में रचा बसा है। आज जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो ऐसे महापुरुषों का त्याग, उनकी तपस्या, उनकी वीरता, शहादत का स्मरण करना व उससे प्रेरणा प्राप्त करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिन्होंने भारत और भारतीयता की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की ऐसी पावन धरा को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज बसंत पंचमी का शुभ दिन है। ऐसे में मेरी प्रार्थना है कि हर देशवासी को माँ सरस्वती का आशीर्वाद मिले। यह बसंत, महामारी की पीड़ा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ते भारत के लिए नई उम्मीद, नई उमंग लेकर आया है। इस उल्लास में भारतीयता, हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार के लिए ढाल बनकर खड़े होने वाले महानायक महाराजा सुहेलदेव जी का जन्मोत्सव हमारी खुशियों को और बढ़ा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों को सशक्त करने का प्रयास है। इन कानूनों के माध्यम से छोटे और सीमान्त किसानों को सबसे अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को समर्थ बनाने का कार्य कर रही है, जिससे आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी। हमारा लक्ष्य देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना तथा हमारा संकल्प देश को समृद्ध बनाना है। राम चरित मानस में कहा गया है कि भगवान राम का नाम धारण कर जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता ज़रूर मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग ढाई करोड़ किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ का लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को बिजली की समस्या को राज्य सरकार ने दूर किया है। देश में किसान उत्पादक संघों का निर्माण किसानों के लिए आवश्यक है, इस दिशा में सरकार द्वारा कदम उठाये गये हैं।