नई द‍िल्‍ली: हो सकता है कि अब जब आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदें तो उसमें कोरोना वायरस के खिलाफ एक महत्वपूर्ण हथियार आरोग्य सेतु ऐप उस फोन में पहले से ही मौजूद हो। इतना ही नहीं हो सकता है कि आप अपना नया फोन तभी इस्तेमाल कर सकेंगे जब आरोग्य सेतु ऐप पर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाला आरोग्य सेतु भारत सरकार का ऐप है। अब यह ऐप डिफॉल्ट तौर पर फोन में इंस्टॉल आने वाले ऐप्लिकेशन्स में शामिल होगा।

म‍िली जानकारी के मुताबिक अब नए स्मार्टफोन को इस्तेमाल में लाने से पहले आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। ये जानकारी सरकार के सूत्रों के हवाले से सामने आई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले भारत सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक भारत सरकार लॉकडाउन के बाद भारत में बिकने वाले सभी नए स्मार्टफोन के लिए यह अनिवार्य नियम बनाने जा रही है कि उस फोन में पहले से इंस्टॉल आरोग्य सेतु ऐप तो हो ही, बल्कि मोबाइल बनाने वाली कंपनियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ग्राहकों को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से पहले आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होना चाहिए।

इस फैसले को सर्विस कराने के लिए केंद्र सरकार एक नोडल ऐजेंसी को नियुक्त करेगी। ये नोडल एजेंसी स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियों के संपर्क में होगी और यह उसकी जिम्मेदारी होगी कि एक भी नया स्मार्ट फोन बिना आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल हुए और बिना उसपर रजिस्ट्रेशन हुए काम करना शुरू न करे। हालांकि सरकार अभी तक मौजूदा फोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए कोई ऐसा फीचर जोड़ने का कोई उपाय नहीं ढूंढ़ पाई है, जिससे देश के ज्यादातर फोन को इसके लिए उपयोगी बनाया जा सके। उधर स्मार्टफोन उद्योग से भी इस बात की जानकारी मिल रही है कि भारत सरकार चाहती है कि कोविड-19 ट्रैकिंग के लिए आरोग्य सेतु ऐप अब हर स्मार्टफोन में बाय-डिफॉल्ड पहले से ही इंस्टॉल्ड रहे।