कोलार:
कर्नाटक के कोलार में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस के वादों की चर्चा की और कहा कि हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किए हैं. पहला यह कि हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। दूसरा वादा है कि हर महिला को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे. हमारा तीसरा वादा है कि हर परिवार को हर महीने 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा. चौथी योजना यह है कि कर्नाटक के प्रत्येक स्नातक को 3000 रुपये और डिप्लोमा धारक को 1500 रुपये हर महीने दो साल तक दिए जाएंगे। बता दें कि मानहानि मामले में सजा के के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी का यह पहला कर्नाटक दौरा है। राहुल गाँधी ने 2019 में यहीं पर वो भाषण दिया था जिसपर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ था.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अगर आप अडानी को हजारों करोड़ रुपये दे सकते हैं तो हम कर्नाटक के गरीबों, महिलाओं और युवाओं को भी पैसा दे सकते हैं. आपने अडानी की तहे दिल से मदद की और हम राज्य के लोगों की तहे दिल से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार जो भी काम करती थी उसका 40 फीसदी कमीशन लेती थी. पीएम को पत्र लिखा गया कि हर काम के लिए 40% कमीशन लिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया, इसका मतलब है कि पीएम ने मान लिया है कि 40% कमीशन लिया गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, मुझे डरा-धमका कर और डरा-धमका कर. मैं उनसे नहीं डरता। मैं एक बार फिर दोहराता हूं, प्रधानमंत्री जी, अडानी की शेल कंपनी में यह 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलता तब तक मैं सवाल पूछता रहूंगा। मुझे अयोग्य ठहराओ, मुझे जेल में डालो, जो कुछ भी मुझे परवाह नहीं है वह करो।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलार में ही “मोदी उपनाम” के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था। राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘जय भारत’ रैली के तहत कोलार में एक जनसभा को संबोधित किया। कोलार में ‘सत्यमेव जयते’ नाम की रैली पहले 5 अप्रैल को होनी थी, जिसे बाद में चुनाव की तैयारियों, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और अन्य कारणों से 9 अप्रैल और फिर 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राहुल गांधी सोमवार को बीदर जिले के भाल्की जाएंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।