टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अब अपने पूरे रंग में है, राजनेता एक दुसरे के बयानों की काट में जुटे हुए हैं , सपा सुप्रीमों ने जहाँ आज सत्ता में आने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया तो फ़ौरन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसपर पलटवार किया और कहा कि बिजली ही नहीं नहीं दे सकते तो मुफ्त की बात कहाँ उठती है.

सीएम योगी ने रामपुर में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि कुछ देर पहले मैंने पढ़ा कि बबुआ आज कुछ बोल रहे थे. वो सरकार आने पर मुफ्त में बिजली देनी की बात कर रहे थे. अरे जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त में बिजली कहां से दोगे? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे, उसके लिए माफी मांग लो. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब बिना भेदभाव के गरीब और अमीर दोनों के घरों में बिजली जलती दिखाई दे रही है.

सीएम योगी ने कहा कि रामपुर का चाकू कभी रक्षा के काम आता था, लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में दलितों की जमीन को जबरन हथियाने का माध्यम ये बन गया था. अगर अच्छे लोगों के पास शस्त्र होगा तो देश और धर्म की रक्षा के लिए उसका उपयोग करेगा अगर ग़लत लोगों के हाथों में होगा तो लूट खसोट, ग़रीबों की और दलितों की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने में उसका दुरुपयोग करेगा. उन्होंने कहा कि, जिसने जैसे किया, उसको उसका फल भी दे दिया गया.

सीएम योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगाईयों को सीएम आवास में 2017 से पहले सम्मानित किया जाता था. अब सीएम आवास में गुरुवाणी और किसानों का सम्मान होता है. दोनों सरकारों के बीच ये फर्क है.