स्पोर्ट्स डेस्क
गुज़रा साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद शानदार रहा है. तीनों फॉर्मेट में इस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते और टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने जो खेल दिखाते हुए उलटफेर किया था. उसने सभी को चौंकाया था. हालांकि, पाक टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

अब नए साल की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बीते वर्ष को लेकर बात की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक पोडकास्ट रिलीज किया, जिसमें बाबर आजम ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हराना ही पाकिस्तान टीम के लिए 2021 का बेस्ट मोमेंट रहा.

बाबर आजम ने कहा कि बतौर एक टीम हमारे लिए यह बहुत ही शानदार उपलब्धि थी, क्योंकि वर्ल्ड कप में हमने इससे पहले कभी भी भारतीय टीम को हराया नहीं था. यही वजह है कि पाकिस्तान टीम के लिए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराना ही साल 2021 का बेस्ट मोमेंट रहा.

बाबर आजम ने कहा कि साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम से हारना पाकिस्तान टीम के लिए साल का सबसे खराब पल रहा.

बतादें कि पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराया था. यह पहली बार किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार थी.