लखनऊ : हाल ही में पीएम मोदी ने भारत को 2024-25 में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने लक्ष्य को हासिल करने की बात की थी। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को बढ़ाने के प्रयास में 2025 तक 1 ट्रिलियन माइलस्‍टोन तक पहुंचने के लिए अपनी रणनीति को आकार देने के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है।

म‍िली जानकारी के मुताब‍िक यूपी सरकार ने शुक्रवार को प्रस्‍ताव के ल‍िए एक अनुरोध (आरएफपी) दस्तावेज़ जारी किया है। मालूम हो कि वर्ष 2018-19 में यूपी की अर्थव्यवस्था $ 0.23 ट्रिलियन थी। राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन माइलस्‍टोन तक पहुंचाने के ल‍िए सरकार को पांच गुना अर्थव्यवस्था बढ़ाना अपने आप में सरकार के ल‍िए बहुत बड़ी चुनौती है। ज‍िसके लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ “विशाल कदम” उठाए जाने की आवश्यकता है। जानकारी दें कि वर्तमान में यूपी की विकास दर 7% है। आपको बता दें कि यूपी सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए यूपी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राज्‍य को एक राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ लेकर चलने के ल‍िए यूपी के मुख्यमंत्री एक प्रमुख भूमिका निभाने के इच्छुक हैं। इसके ल‍िए मौजूदा विकास दर को पर्याप्त रूप से बढ़ाने की आवश्यकता होगी और बुनियादी ढांचे में सुधार के अलावा, निवेश दर में उल्लेखनीय वृद्धि की आवश्यकता होगी।

बता दें कि सलाहकार को सभी प्रमुख क्षेत्रों में राज्य के मैक्रो और माइक्रो इकोनॉमिक सेक्टोरल डेटा का महत्वपूर्ण विश्लेषण करना होगा। इसके साथ ही उन प्रमुख कारकों की पहचान करनी होगी, जिन्होंने पिछले चार वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान दिया है। इन कारकों में केंद्र की नीतियां शामिल होंगी। इसके साथ ही राज्य सरकार, मानव संसाधन, बुनियादी ढांचा, नई तकनीक का अनुप्रयोग, विशेष परियोजनाएं भी होंगी।