फिरोजाबादः
बलिया में हुईं लू और गर्मी से हुई 54 मौतों का लेकर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार की लापरवाही का नतीजा है. अगर इन लोगों को समय से इलाज मिल जाता तो शायद इनकी जान बच जाती. साथ ही पुलिस पर लोग भरोसा करते हैं और वह चांदी की चोरी और हफ्ता वसूली में लगी है. भाजपा के नेता थानों से अभियुक्तों को छुड़ाने में लगे हैं. अखिलेश यादव रविवार को सपा नेता उदयवीर सिंह धाकरे के पिता के त्रियोदशी संस्कार में शामिल फिरोजाबाद पहुंचे थे.

बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि ‘एनसीबी यानी कि राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो का आंकड़ा के मुताबिक यूपी में बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं, बहन और बेटियां असुरक्षित हैं. जब भारतीय जनता पार्टी के नेता थाने में घुसकर अपहरणकर्ताओं को बचाएंगे, उनको उठा ले जाएंगे. भला उस प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे सही हो सकती है. जहां भाजपा के नेता दंगा कराते हों, घटनाओं में शामिल होते हैं. पुलिस पर लोग भरोसा करते हैं और वह पुलिस चांदी की चोरी, वसूली, लोगों के नाम निकालने और बढ़ाने में लगी है’.

उन्होंने सपा नेता और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह समय उदयवीर सिंह के परिवार के लिए दुख का है, इसलिए समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. भगवान परिवार को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करे. बलिया जनपद में गर्मी से हुई लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की लापरवाही का नतीजा है. अगर इन लोगों को समय से इलाज मिल जाता तो शायद इनकी जान बच जाती. सरकार ने मेडिकल व्यवस्था को खराब कर दिया है. मरने वाले गरीब और किसान हैं. पूरे प्रदेश में एक भी जिला अस्पताल नहीं बना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में शुरू की गयी एंबुलेंस व्यवस्था को भी चौपट कर दिया है. उन्होंने बिजली की खराब व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया. कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री को दोषी बता रहे हैं, जबकि यह जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री की है.