दिल्ली:
भारत देश में रह रहे अमीर लोगों से जुड़ी एक हैरान वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि 2023 में लगभग 6,500 करोड़पति लोगों के भारत छोड़ने की उम्मीद है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय निवास और नागरिकता सलाहकार फर्म हेनले एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक पिछले साल 2022 में इन अमीर लोगों में से 7,500 करोड़पतियों ने भारत को छोड़ दिया था अब सोचने वाली बात है कि इतने सारे अमीर विदेश क्यों जा रहे हैं?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट वेल्थ एंड फैमिली ऑफिस की पार्टनर सुनीता सिंह-दलाल के हवाले से लिखा गया है कि भारत के टैक्स कानून, बाहर पैसा भेजने के सख्त नियम और अन्य कारणों की वजह से लोग देश छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। कंपनी के निजी ग्राहकों के समूह प्रमुख डोमिनिक वोलेक ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और यहां तक कि क्रिप्टो पर सरकार की तरफ से बनाए गए नियमों के अलावा और भी कई दूसरी वजहें हो सकती हैं।

हेनले एंड पार्टनर्स के सीईओ जुएर्ग स्टेफेन ने फोर्ब्स से बातचीत में बताया कि अमीर लोगों का भारत छोड़कर जाना अधिकारियों के लिए एक चेतावनी का संकेत होता है। उन्होंने कहा, ‘संपन्न परिवार बेहद गतिशील होते हैं, उनका देश छोड़ के जाना देश के आर्थिक दृष्टिकोण और भविष्य के लिए एक चेतावनी हो सकती है।’

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को छोड़कर जाने वाले ज्यादातर भारतीय करोड़पति दुबई या फिर सिंगापुर जैसे देशों में जाकर बस सकते हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार दुबई का ‘गोल्डन वीजा प्रोग्राम’, इसके कर कानून और व्यापार प्रणाली भारत के अमीरों के बीच बारहमासी पसंदीदा हैं। वहीं फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया हे कि पुर्तगाल हाल तक भारतीय अमीरों के लिए लोकप्रिय स्थान था।