टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने यूपी की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा, सरकार ‘चिकित्सा की झूठी उपलब्धि के झूठे विज्ञापन’ कर रही है।

अखिलेश यादव तंज कसते हुए लिखा, यूपी में अस्पतालो में ‘भाजपा राज में स्ट्रेचर व एम्बुलेन्स का अभाव’ है। स्ट्रेचर-एम्बुलेन्स के अभाव में लोगों की जान जा रही’है।

वही, महंगाई के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए लिखा, ‘आज के महँगाई के दौर में कंपनियां बढ़ती हुई लागत जनता से वसूल रही हैं पर अपना लाभ कम नहीं कर रही हैं।’

‘लोकतंत्र में सरकार की भूमिका राज करने की नहीं बल्कि ऐसी नीतियां बनाने की होती है जो जनहित के लिए नियंत्रण रखे, जिससे कोई जनता का शोषण-उत्पीड़न न कर सके। भाजपा कम्पनी बन गयी है।’