टीम इंस्टेंटखबर
यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार अभियान गरमाया हुआ है, 2017, 2019 के चुनावों के बाद योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर शिद्दत से क़ब्रिस्तानों की याद आयी है, उन्हें कब्रिस्तानों में समाजवादी पार्टी का विकास दिखाई देने लगा है.

आगरा के फतेहाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी का विकास अगर आपको देखना है तो वो आपको सड़क पर नहीं दिखाई देगा. वो विकास आपको सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर दिखाई देगा बाकि कहीं और उनका विकास नहीं है.

वहीँ आगरा के आंवलखेड़ा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौजवानों के लिए नौकरी निकलती थी तो इनके चाचा, भतीजे और सभी रिश्तेदार वसूली के लिए निकल जाते थे. हमने 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी. हम सपा से पूछना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने नौजवानों की नौकरी पर डकैती डालने का कार्य क्यों किया?