वैश्विक स्तर पर पीली धातु गोल्ड की चमक कम होने का असर यहां भी पड़ा और सोना प्रति दस ग्राम 49 हजार के नीचे आ गया. राजधानी दिल्ली में सोने में गुरुवार को भी गिरावट जारी रही. गुरुवार को सोने में प्रति दस ग्राम 534 रुपये की गिरावट आई. इस गिरावट के बाद प्रति दस ग्राम गोल्ड के भाव 48,652 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले गोल्ड प्रति दस ग्राम 49,186 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी में भी गिरावट का माहौल रहा. दिल्ली में चांदी प्रति किग्रा 628 रुपये फिसली. इस गिरावट के बाद चांदी के भाव प्रति किग्रा 62,711 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर पहुंच गए.

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो वहां सोने में गिरावट रही और चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. सोना 1835 अमेरिकी डॉलर (1,35,245.74 रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) तक लुढ़क गए जबकि चांदी 23.84 अमेरिकी डॉलर (1757.09 रुपये) प्रति औंस पर स्थिर रहा.

तपन पटेल के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राजकोषीय नीतियों पर जारी नेगोशिएशंस को लेकर हुई और इस पर डॉलर की मजबूती का भी प्रभाव पड़ा. डॉलर लगातार चौथे सत्र में बढ़ा है.