मौलाना यासूब अब्बास ने मदीने के जन्नतुल बकी कब्रिस्तान में पैगम्बर मोहमद साहब की बेटी जनाबे फातिमा और इमामो के रोज़ों को सऊदी सरकार के द्वारा ध्वस्त किये जाने के विरोध में आज शहीद स्मारक में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमे हज़ारो लोगो ने शिरकत की. गौरतलब है कि आज से 101 वर्ष पूर्व सऊदी अरब के शासक आले सऊद ने मोहम्मद साहब के खानदान वालों और उनकी बेटी के रोज़ों को ध्वस्त कर दिया था. मौलाना यासूब ने बताया की जिस रसूल का सब कलमा पढ़ते है उन्ही की बेटी का रोज़ा ( क़ब्र मक़बरा ) तोड़ दिया गया. आज जनाबे फातिमा की क़ब्र खुले आसमान के नीचे है. मौलाना यासूब अब्बास ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है की वो सऊदी हुकूमत पे दबाव बनाये ताकि रोज़े का पुनः निर्माण किया जा सके. और सउदिया में होने वाले शिया मुसलमानो पे हो रहे अत्त्याचारो को रोका जाये. ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम मौलाना साइम मेहंदी ने भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिख के इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. और कहाँ जिस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास कर रहे है उसी प्रकार हम अल्पसंख्यक समुदाय कि मांगो को ध्यानकेंद्रित करते हुए रोज़ों का पुनः निर्माण कराए.

इस प्रदर्शन में डॉ मौलाना एजाज़ ने प्रदर्शन कि समाप्ति करते हुए आखरी मजलिस पढ़ी. इस प्रदर्शन में शहर के नामचीन शख्सियतों ने शिरकत की जिसमे मौलाना सदफ जौनपुरी, शिया कॉलेज प्रधानाचार्य एस हसन सईद, समाजशास्त्र के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ मिर्ज़ा अबु तय्यब, फ़िरोज़ अब्बास मौलाना मीसम ज़ैदी, राजनेता इंतज़ार आब्दी बॉबी आदि लोग शामिल हुए.