स्पोर्ट्स डेस्क
बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को मात्र 66 रनों का टार्गेट दिया। जिसे भारतीय टीम ने आसानी से चेज कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पत्ते की तरह झड़ गई और भारतीय गेंदबाजों की धार को झेल ना सकीं। भारत की तरफ से रेनुका सिंह ने दमदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट भी झटके। वहीं उनके अलावा राजेश्वरी और स्नेह राणा ने भी दो विकेट झटके। श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो ओशांदी राणासिंघे के अलावा कोई भी 10 रन का भी आंकड़ा पार ना कर सका।

66 रनों का छोटे से टोटल को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने पहले पांच ओवर में ही शैफाली वर्मा और जेमीमा रोड्रिक्स के विकेट खो दिए। जिसके बाद टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत को जिताया। स्मृति ने 25 गेंदो पर ही अर्धशतक जड़ दिया। स्मृति ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े।