अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत की महत्वाकांक्षी महिलाओं को अपने सपनों की नौकरी ढूंढने में मदद करने के लिए भारत का अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी भारत के सबसे बड़े जॉब सर्च प्लेटफॉर्म अपना के साथ साझेदारी में भारत की महिलाओं के लिए नौकरियों के हज़ारांे अवसर लेकर आया है। महिलाएं वी ऐप के वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर अध्यापक, टैलीकॉलर्स, रिसेप्शनिस्ट, हज़ारों पार्ट-टाईम एवं वर्क-फ्रॉम-होम नौकरियों के लिए आवेदन कर सकती हैं।

वी के इन प्रयासों के साथ अधिक से अधिक महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर पाकर कार्यबल में शामिल हो सकेंगी।

इसके अलावा वी ने अपना के साथ साझेदारी में उन सभी महिलाओं के लिए प्लेसमेन्ट-गारंटीड टेªनिंग प्रोग्राम पर रु 5000 की छूट की घोषणा भी की है, जो टैली-कॉलर्स बनना चाहती हैं।

अंग्रेज़ी भाषा में कौशल बढ़ने से एक व्यक्ति के करियर में सुधार और अच्छी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसी के मद्देनज़र इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वी उन महिलाओं के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है जो अपने अंग्रेज़ी भाषा कौशल में सुधार लाना चाहती हैं। भारत के अग्रणी इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म एनगुरू के साथ साझेदारी में वी ने इंग्लिश लर्निंग कोर्स पर भी 50 फीसदी छूट की घोषणा की है, विशेषज्ञों द्वारा संचालित इस कोर्स के द्वारा महिलाएं अनलिमिटड इंटरैक्टिव लाईव क्लासेज़ का लाभ उठा सकती हैं।