टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन पर रूस की ओर से किए जा रहे हमले के बीच एक चर्चित फेमिनिस्ट समूह ने टॉपलेस होकर विरोध-प्रदर्शन किया है. इस समूह से जुड़ी इन महिलाओं ने स्पेन के मैड्रिड में तीन मार्च 2022 को रूसी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने अपनी खुली छाती पर ‘पुतिन का युद्ध बंद करो’, ‘यूक्रेन के लिए शांति’ जैसे वाक्य लिख रखे थे. शरीर पर बॉडी पेंटिंग के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों ने हाथों में फूलों के गुलदस्ते भी ले रखे थे. उनके बालों में भी फूल लगे थे.

फेमिनिस्ट समूह फीमेन की स्थापना 2008 में यूक्रेन में ही हुई थी. हालांकि, अब यह समूह फ्रांस से काम कर रहा है. रूस की ओर से यूक्रेन को धमकाए जाने की वजह से फीमेन पहले से ही रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कड़ी आलोचना करता रहा है.

फीमेन का स्लोगन है- ‘मेरा शरीर, मेरा हथियार है.’ फीमेन सेक्स्ट्रीमिज्म, एथिज्म और फेमिनिज्म की बात करता है. फीमेन का कहना है कि हमारी भगवान औरत है. हमारा मिशन प्रदर्शन है और हमारा हथियार खुली छाती है.

ये समूह दावा करता है कि उनका लक्ष्य महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना है. समूह आक्रामक कैंपेन और डिजिटल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करता है.