दिल्ली:
एशियन गेम्स में भारत ने आज एक और गोल्ड अपने नाम कर लिया है। महिला तीरंदाजी ने कमाल का खेल दिखाते हुए, गोल्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ एशियन्स गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 82 हो गई है। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने तीरंदाजी में ताइवान को 230-228 से हरा दिया है। इस 1 गोल्ड के साथ ही भारत ने 19 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं। भारतीय तिकड़ी ने कमाल का खेल दिखाते हुए पहले हाफ से ही अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा। हालांकि बीच में मुकाबला फंसा था, पर भारतीय महिलाओं ने आखिर तक अपनी उम्मीद को नहीं छोड़ा था।

चौथे राउंड में स्कोर 171-171 पर आ गया था। लेकिन इसके बाद ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने कमाल के 3 बड़े शॉट्स निकाले और गोल्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की। पहले राउंड में भारत ने अच्छी शुरुआच की थी, हालांकि दूसरे राउंड में ताइवान ने वापसी की। लेकिन इसके बाद ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर के शॉट्स का तोड़ ताइवान के पास नहीं था।

लेकिन इसी बीच एक खबर ये है कि भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं हैं। चीन की ही बिंगजियाओ से 16-21, 12-21 से सिंधू को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में सिंधू ने बिंगजियाओ को हराकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। लेकिन अब बिंगजियाओ ने पीवी सिंधू को हराकर बदला ले लिया है। बिंगजियाओ ने पहले ही राउंड से कमाल का खेल दिखाया। सिंधू अपने शॉट्स के लिए जूझती हुईं दिखाईं दी थीं। लग रहा था कि आउट ऑफ टच हैं। 8-9 स्कोर पर सिंधू ने वापसी तो की पर 12-8 से पिछड़ गईं.