मनोरंजन

सिंगर केके की मौत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल

विकास/विक्रांत
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का मंगलवार रात कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 53 वर्ष के KK कोलकाता के एक कॉलेज में आयोजित कंसर्ट में परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. करीब एक घंटे तक गाने के बाद केके वापस अपने होटल पहुंचे और गिर पड़े जिसके बाद केके को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लेकिन अस्पताल में इलाज से पहले ही केके की मौत हो गई. डॉक्टरों ने केके की मौत हार्ट अटैक के कारण होने की संभावना जताई है. लेकिन बॉलीवुड सिंगर केके की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. केके की मौत से जुड़ी बहुत से खबरें अब सामने आने लगी है, जिनमें उनकी मौत की वजह सामान्य होने की संभावना पर शक जताया जा रहा है.

केके की मौत की वजह के पीछे सबसे बड़ा कारण कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा शो की बदइंतजामी को बताया जा रहा है. बता दें कि कॉन्सर्ट में 5000 के करीब लोग पहुंचे थे, जहां कॉन्सर्ट हो रहा था वहां केवल 2000-2500 लोगों की कैपिसिटी है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गैस का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन फिर भी कुछ लोग जबरन कार्यक्रम स्थल में घुसे.

पहले केके की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा था. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि केके सिर पर चोट के निशान मिले हैं. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि केके के साथ हमेशा कुछ लोग रहते हैं. जिस समय शो के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई होगी तो मुमकिन है कि उनके आसपास मौजूद लोग उन्हें लेकर होटल पहुंचे होंगे. ऐसे में केके के सिर पर चोट के निशान मिलना संदेह पैदा करता है. ऐसे में आयोजन स्थल से लेकर होटल पहुंचने तक के बीच में ऐसा क्या हुआ कि उनके सिर पर चोट के निशान मिलने की बात कही जा रही है. कहीं सिर पर लगी ये चोट ही तो केके की मौत का कारण नहीं बनी.

लाइव शो के दौरान तबीयत बिगड़ने पर केके होटल लौट आए. ऐसा बताया जा रहा है कि होटल पहुंचकर केके गिर पड़े थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिंगर केके ने होटल पहुंचकर उल्टी भी की थी. क्या केके ने कुछ ऐसा खाया था जिससे उनकी तबीयत और खराब हो गई और उन्हें उल्टी आ गई. पुलिस ने इसके बारे में होटल के शिफ्ट मैनेजर से पूछताछ की है. पुलिस ने पूछताछ में ये जानने की कोशिश की केके किस समय होटल आये थे? उनके साथ कौन था? होटल पहुंचने पर केके ने किस तरह का खाना खाया था?

केके की मौत को लेकर सबसे बड़ा सवाल संदेह पैदा करता है कि जब लाइव शो के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे हालात में उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय होटल क्यों लाया गया. बताया जा रहा है कि केके लाइव शो में गाने के दौरान ही असहज महसूस कर रहे थे. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसे लेकर केके ने अपने स्टाफ और आयोजकों को अवगत नहीं कराया होगा. अगर केके असहज महसूस कर रहे थे तो उन्हें तुरंत ही आयोजन स्थल पर कोई मेडिकल हेल्प क्यों नहीं दी गई. फिर उन्हें अस्पताल की बजाय होटल क्यों लाया गया.

Share
Tags: singer kk

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024