टीम इंस्टेंटखबर
27 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान से आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की है. ये मुलाकात दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुई है. इससे पहले आजम खान के जेल में रहते हुए अखिलेश ने उनसे मुलाकात नहीं की थी. ऐसे में अब इस सियासी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि इसकी सबसे अहम कड़ी कपिल सिब्बल बताए जा रहे हैं.

कहा जा रहा है कि सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने वाले कपिल सिब्बल, अखिलेश के लिए संकट मोचक की भूमिका में दिख रहे हैं. उनकी वजह से ये मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव और आजम खान के बीच सियासी दूरियां कम होने की भी बातें कहीं जा रही हैं. अब आगे इस मुलाकात पर दोनों नेताओं का बयान बेहद अहम होगा.

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी आजम खान से मुलाकात की थी. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर लगातार आजम खान से मुलाकात का दबाव बढ़ रहा था, क्योंकि आजम के जेल से बाहर आने के बाद उनकी कोई मुलाकात नहीं हो सकी थी.

कांग्रेस से अलग होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सियासत में नई राह चुन ली है. सपा के सहयोग से कपिल सिब्बल निर्दलीय तौर पर राज्यसभा पहुंचने के लिए मैदान में हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया है. सिब्बल भले ही सपा की साइकिल पर सवार न हुए हों, लेकिन अखिलेश यादव से उनकी नजदीकियां बढ़ गई हैं.

माना जा रहा है कि अखिलेश को सिब्बल के रूप में दिल्ली की सियासत में वो कद्दावर चेहरा मिल गया है जिसकी अमर सिंह के जाने के बाद से उन्हें तलाश थी. कपिल सिब्बल को राज्यसभा के लिए सपा के समर्थन के पीछे आजम खान की भूमिका बताई जा रही है.