नई दिल्ली। आईपीएल को शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। पिछली बार इस लीग को जीतने वाली मुंबई इंडियंस और खिताब से चूकने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ इस साल आईपीएल का आगाज होगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वर्तमान खिलाड़ियों और इस खेल के एक्सपर्ट्स लोगों का अपनी मनपसंद टीमों के चुनने का सिलसिला शुरू हो गया है।

ब्रैड हॉग की भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने भी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन सी टीम इस साल के आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे आखिर के पायदान पर रहने वाली है। ब्रैड हॉग ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में विदेशी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं। उनके मुताबिक पंजाब में विदेशी खिलाड़ी सभी मैच विनर हैं लेकिन वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

विदेशी खिलाड़ी अच्छे पर निरंतरता नहीं
उन्होंने कहा कि मुजीब उर रहमान और क्रिस जॉर्डन को छोड़कर सभी मैच विनर हैं। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों का एक रोल निर्धारित होता है। उन्होंने ये भी कहा कि ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल और जिम्मी नीशाम शायद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ना कर पाएं। ब्रैड हॉग के मुताबिक विदेशी खिलाड़ियों के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से शायद किंग्स इलेवन पंजाब इस सीजन सबसे आखिरी पायदान पर रहे।

केएल राहुल हैं कप्तान
बता दें कि इस साल फ्रेंचाइजी भारत टीम के अहम सदस्य केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी। इस टीम के कोच भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके महान क्रिकेटर अनिल कुंबले है वहीं असिस्टेंट कोच के रूप में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर मौजूद हैं।