भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल डेटा को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से तारीफ मिली है. दरअसल WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोवैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल डेटा अच्छा है. उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन की प्री-सबमिशन बैठक 23 जून को हुई थी और डेटा इकट्ठा किया जा रहा है.

इससे पहले खबर आई थी कि DGCI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की समीक्षा में कोवैक्सीन का तीसरे फेज में 77.8% एफिकेसी रेट सामने आया है. फेज 3 ट्रायल के डाटा को कमेटी ने मंजूरी दे दी है. फेज थ्री ट्रायल 25,800 लोगों पर हुआ था. इस रिव्यू ये देखा गया था कि ये वैक्सीन कोरोना होने पर कितना बचाव करती है.

भारत-बायोटेक अब अपनी वैक्सीन प्रोडक्शन बढ़ाने में लगी है. इस साल की आखिरी तिमाही तक कंपनी हर साल 100 करोड़ डोज के हिसाब से उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रही है. हाल में जानकारी आई थी कि कंपनी गुजरात के अंकलेश्वर स्थित चिरोन बेहरिंग वैक्सीन प्राइवेट लिमिटेड में भी 20 करोड़ डोज बनाएगी. ये भारत बायोटेक के स्वामित्व वाली कंपनी है.