स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कल मेलबर्न में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, दोनों टीमें ट्रॉफी के लिए लड़ने की तैयारी में लगी हुई हैं. रविवार को होने वाले बड़े मैच पर बारिश का असर पड़ने की संभावना है वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश का अनुमान जताया है.

ICC ने रिजर्व डे पर अतिरिक्त समय सीमा को 2 से बढ़ाकर 4 घंटे करके फाइनल मैच के लिए खेलने की स्थिति में बदलाव किया है। यदि रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच नहीं खेला जा सकता है, तो मैच रिजर्व डे पर 3 बजे शुरू किया जाएगा। मैच को पूरा माना जाने के लिए, दोनों टीमों को कम से कम दस ओवर खेलने होंगे।

30 साल पहले इसी मैदान से ग्रीन शर्ट्स इंग्लिश टीम से वर्ल्ड कप छीनकर पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा को खिताब जीतने की उम्मीद है।

मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि इस विश्व कप की तुलना 1992 के विश्व कप से की जा रही है, हम नर्वस नहीं हैं, दबाव है लेकिन हम दबाव नहीं लेने की कोशिश करेंगे. बाबर आजम ने कहा कि सभी खिलाड़ी फाइनल खेलने के लिए उत्साहित हैं. फाइनल में अपना शत प्रतिशत देंगे ।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम सर्वश्रेष्ठ टीम है, हमने उनके खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेली थी. कप्तान बाबर आजम ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन फिर हमने अच्छी वापसी की, सभी खिलाड़ी शेरों की तरह खेले.

फाइनल को लेकर बाबर आजम ने कहा कि पहले छह ओवर काफी अहम होते हैं, हमें अल्लाह पर भरोसा है और हमें पूरा भरोसा है, हमारा काम है मेहनत करना, नतीजा अल्लाह के हाथ में है.

पीसीबी अध्यक्ष से मुलाकात के सवाल पर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने कहा कि रमीज राजा से मुलाकात सुखद रही, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि खुलकर खेलो, अपने खेल पर कायम रहो.

पाक टीम के कप्तान ने कहा कि विश्व कप के फाइनल मैच में टॉस का बहुत महत्व नहीं है, मौसम हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हम दुआ करते हैं कि मैच पूरा हो और बारिश का असर न हो. बाबर आजम ने कहा कि जिस तरह से एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने सेमीफाइनल में खेला वह काबिले तारीफ है, हमारे पास बेहतरीन तेज आक्रमण है, हमने फाइनल में जो योजना बनाई है उसका पालन करना होगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि उनके पास विश्व कप खिताब जीतने का सबसे अच्छा मौका है, वे पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचे, फिर एशिया कप का फाइनल खेला, इसलिए यह खिलाड़ियों का सपना है इस अवसर को चूकने नहीं देना है.

उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले हमारे मध्यक्रम को लेकर काफी बातें होती थीं, लेकिन हमें खुशी है कि इस विश्व कप में मध्यक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया.मोहम्मद हारिस को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह पहली बार विश्व कप खेल रहे हैं.