स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय ओपनर केएल राहुल आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन अपने करियर का सातवां शतक जड़ा. इस शतक ने एक अलग पहलू से केएल राहुल को बहुत ही स्पेशल बल्लेबाज में तब्दील कर दिया.

राहुल इस शतक के साथ ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो अभी तक जितने भी देश और महाद्वीप में खेले हैं, वहां-वहां शतक जड़ा है. अभी तक राहुल छह देशों में खेले हैं और इन सभी में उनके बल्ले से शतक निकला है. केएल ने इंग्लैंड में दो, और ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक शतक जड़ा है. वहीं, महाद्वीप की बात करें, तो केएल राहुल ने एशिया में दो, यूरोप में दो और अमेरिका, ओसेनिया और अफ्रीका महाद्वीप में एक-एक शतक जड़ा है.

बात बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की है. इसमें वीरेंद्र सहवाग अव्वल (195, मेलर्बन) हैं, तो अब दूसरे नंबर पर केएल राहुल आ गए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (103* रन, वेलिंगटन) हैं