श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

फाइलेरिया का दर्द समझ आया तो बचाव की दवा खाने का मन बनाया

हमीरपुर:
आषाढ़ की गर्मी में जीना दुश्वार हो जाता है। हाथी पांव की शिकायत है। पैर में दाने उभर आते हैं। चलना मुश्किल होता है। तीव्र आघात (एक्यूट अटैक) के कारण तीन दिन भीषण बुखार आता है। खाने-पीने का मन नहीं करता है। कई बार तो जीने की आस तक टूटने लगती है। यह दर्द फाइलेरिया ग्रसित पुष्पारानी ने बुधवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को सुनाया।

मुख्यालय के निकटवर्ती कलौलीतीर गांव की पुष्पारानी ने बताया कि 25 साल से दाहिने पैर में फाइलेरिया की शिकायत है। सबसे ज्यादा दिक्कत आषाढ़ (जून-जुलाई) माह में होती है। भीषण गर्मी के मौसम में पैर लाल पड़ जाता है और दाने उभर आते हैं। तीन दिन तक भयंकर बुखार रहता है। कब और कैसे इसकी चपेट में आ गई, कुछ पता नहीं। पुष्पारानी आसपास के लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवा खाने को प्रेरित करती हैं। गांव की रानी देवी भी फाइलेरिया की इसी तकलीफ के साथ जीवन जी रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित अंग की देखभाल से फायदा हुआ है। अभियान के दौरान दवा का सेवन भी करती हैं।

बुधवार को जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) आरके यादव, पीसीआई के जिला समन्वयक पीएस कटियार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कलौलीतीर गांव पहुंचे थे। इस गांव में नौ फाइलेरिया के मरीज हैं। कुछ घर पर मिले और कुछ कामकाज के सिलसिले में बाहर गए थे। कई परिवार ऐसे थे जो दवा खाने को राजी नहीं थे। टीम ने उन्हें इन्हीं मरीजों का उदाहरण देकर दवा खाने को राजी किया तब कहीं जाकर लोगों ने दवा खानी शुरू की।

डीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया एक मच्छर जनित बीमारी है। मच्छर के जरिये ही इसके परजीवी संक्रमित शरीर से स्वस्थ शरीर में प्रवेश करते हैं। इसके लक्षण पांच से पंद्रह साल के बाद दिखायी देते हैं। इससे शरीर का लटकता हुआ भाग जैसे हाथ, पैर, पुरुषों में अंडकोष (हाइड्रोसील), महिलाओं में स्तन के आकार में परिवर्तन जैसी समस्या हो सकती है। यह एक लाइलाज बीमारी है। साल में एक बार दवा का सेवन करने से इससे बचा जा सकता है।

10 से 27 फरवरी तक चले फाइलेरिया रोधी अभियान में जनपद में दस लाख से अधिक लोगों को दवा का सेवन कराया जा चुका है। बुधवार से छह दिवसीय मॉपअप अभियान की शुरुआत हुई है। अब टीमें इस अभियान के दौरान दवा खाने से वंचित लोगों को मोटीवेट करके दवा का सेवन करा रही हैं।

इस दौरान गांव की एएनएम अंजू वर्मा, सीएचओ प्रिया पटेल, आशा कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमारी, पानकुमारी, जयत्री और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता देवी मौजूद रही।

Share
Tags: hamirpur

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024