साउथम्पटन: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे साउथम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज से पहली पारी में 114 रन पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक रोरी बर्न्स 10 और डोमनिक सिब्ले 5 रन बनाकर क्रीज पर थे।

318 रन पर सिमटी कैरेबियाई टीम
इससे पहले अपने दूसरे दिन के स्कोर 57/1 से आगे खेलने उतरी विंडीज टीम अपनी पहली पारी में टी के बाद के खेल में 318 रन पर सिमट गई।

बेन स्टोक्स का कारनामा
वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट ने सर्वाधिक 65 और शेन डाउरिच ने 61 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रोस्टन चेज ने 49 और शमाराह ब्रूक्स ने 37 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 49 रन देकर 4 जबकि जेम्स एंडरसन ने 62 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान स्टोक्स 4000 टेस्ट रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के छठे ऑलराउंडर बन गए।

होल्डर ने लिए थे 6 विकेट
इससे पहले जेसन होल्डर (42/6) के टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज ने मैच के दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले खेलने उतरे इंग्लैंड को 204 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए थे।

अब तक का मैच : इंग्लैंड 204 (बेन स्टोक्स 43, जेसन होल्डर 42/6) और 15/0 (बर्न्स 10 और सिब्ले 5 पर नाबाद), वेस्टइंडीज 318 रन (ब्रेथवेट 65, डाउरिच 61, बेन स्टोक्स 42/4) से 99 रन पीछे।