कहा, सभी दुकानों पर अनिवार्य रूप से रखे जाये डस्टबिन


रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: जनपद में संचालित किये जाने वाले 3 दिवसीय विशेष अभियान के लिए नामित नोडल अधिकारी अनीता सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


श्रीमती सिंह ने निर्देश दिया कि रैण्डम व पूल सैम्पलिंग के द्वारा जाॅच का दायरा बढ़ाया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर्स से विभिन्न बीमारियों व बुखार की दवा लेने वाले व्यक्तियों का डेटा एकत्र कर उनकी भी सैम्पलिंग करायी जाय। पाॅजिटिव पाये जाने वाले मरीजों के सम्पर्कों के चिन्हांकन एवं सैम्पलिंग कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नगरीय क्षेत्रों की मलिन बस्ती तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों के भी डाटा एकत्र कर जाॅच करायी जाय। उन्होने साफ-सफाई की दृष्टि से सभी दुकानों पर अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखे जाने की बात कही। स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित करने की बात कही।


इस दौरान डीएम शम्भु कुमार, सीडीओ अरविन्द चैहान,सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एएसपी सिटी कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, सीएमओ डाॅ. सुरेश सिंह, एसडीएम कैसरगंज महैश कैथल, सीओ अरूण चन्द्र, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर.बी. राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

जरवल क्षेत्र मे सफाई के माकूल बन्दोबस्त करने के निर्देश


बहराइच: नोडल अधिकारी अनीता सिंह ने जरवल कस्बा में निगरानी समिति के साथ बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी जरवल को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारन्टाइन अवश्य कराया जाये तथा साफ-सफाई के माकूल बन्दोबस्त रखे जाये। ई.ओ. न.पा.परिषद पवन कुमार को निर्देश दिया कि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए सभी नगर निकायों से समन्वय स्थापित कर अग्रणी भूमिका निभायें। बैठक के दौरान मलिन बस्ती मदरसा टोला की साफ-सफाई व नाला की सिल्ट सफाई तथा नगर निकाय कार्यालय के सम्बन्ध में लोगों की ओर से समस्या बताये जाने पर उन्होंने डीएम को उचित कार्यवाही कराये जाने का निर्देश दिया। मलिन बस्ती व नालों की सफाई के सम्बन्ध में नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि कार्ययोजना तैयार कर नाले की सफाई का प्रबन्ध करें तथा सभी मोहल्लों को साफ-सुथरा रखा जाय।