मुंबई: बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने राज्य वीकेंड लॉकडाउन (weekend lockdown) का ऐलान किया है। अब शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा है। वहीं पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू (night curfew) जारी रहेगा ।

लगातार बढ़ रहे हैं मामले
बढ़ते मामले को देखते हुए लंबे समय से ये सवाल उठ रहे थे कि क्या कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य में फिर से लॉकडाउन लगेगा। इस पर फैसला लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद ऐलान किया कि प्रदेश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया जाएगा। लेकिन वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

49 हज़ार से ज़्यादा नए मामले
पिछले 24 घंटों के दौरान 49 हज़ार 447 नए संक्रमण के मामले सामने आए और 277 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 29 लाख 53 हज़ार 523 हो गई है। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 नए केस और 27 लोगों की मौत हुई है। राज्य में मृत्यु दर 1.88 फीसदी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं।