नई दिल्ली: कांग्रेस के जिन विधायकों पर सचिन पायलट से करीबी की बात कही जा रही थी उनमें से कुछ विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि सरकार पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि वे लोग अशोक गहलोत (ashok gehlot) सरकार के साथ हैं और रहेंगे. हम ‘कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं.

बताये जा रहे थे पायलट के करीबी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे तीन विधायक भी थे जो कल दिल्ली पहुंचे थे और सचिन पायलट (sachin pilot) के ‘साथ’ माने जा रहे थे. उनमें से एक विधायक रोहित बोहरा ने पहले ही बताया था कि उनकी दिल्ली की यात्रा ‘व्यक्तिगत’ थी और यहीं पर उनकी मुलाकात अन्य दो विधायकों के साथ हुई, जो अपने-अपने काम से वहां थे. ये तीनों विधायक आज वापस जयपुर पहुंच गए हैं.

हमें टिकट कांग्रेस ने दिया
रोहित बोहरा (rohit bohra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हम कांग्रेस पार्टी के साथ हैं. हमें कांग्रेस ने टिकट दिया था और हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पूरे जीवन रहेंगे. हम किसी और के साथ नहीं हैं हम कांग्रेस के साथ हैं. जो हमारा आलाकमान हमें कहेगा हम वही काम करेंगे इसके अलावा कुछ भी नहीं करेंगे.’

बता दें कि सचिन पायलट 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे थे.