स्पोर्ट्स डेस्क
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही उस पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. भारतीय टीम का एक स्टार ऑलराउंडर कोरोना की चपेट में आ गया है. यह खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर है, जिसका सेलेक्शन वनडे सीरीज के लिए हुआ है.

चोट से उबरने के बाद वॉशिंगटन सुंदर की यह पहली इंटरनेशनल सीरीज है. अब इसमें कोरोना के कारण उनके इस सीरीज से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि इस सीरीज में अब एक हफ्ते का ही समय बचा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा.

22 साल के वॉशिंगटन सुंदर को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना था. अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद उनके इस दौरे पर जाने की संभावना भी बेहद कम नजर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंगटन सुंदर अभी मुंबई में हैं. वनडे टीम में सिलेक्टेड बाकी प्लेयर भी यहीं मौजूद हैं. भारतीय टीम को बुधवार सुबह साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है.

वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते पिछले 10 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. इस वनडे सीरीज से उनकी वापसी होनी है. उन्होंने पिछला इंटरनेशनल मैच मार्च 2021 में खेला था. चोट से उबरने के बाद हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे टूर्नामेंट खेला. उन्होंने तमिलनाडु टीम के लिए मैच खेले. यहीं से सुंदर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था.