टीम इंस्टेंटखबर
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज बीजेपी का साथ छोड़ दिया है, साथ ही तीन और विधायकों द्वारा भी सपा का दामन थामने की खबर है, समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के तेवर गर्म दिखे और उन्होंने बीजेपी पर हमला भी शुरू कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की राजनीति स्वामी प्रसाद मौर्य के चारों तरफ घूमती है. जिन नेताओं को घमंड था कि वो बहुत बड़े तोप हैं उस तोप को मैं 2022 के चुनाव में ऐसा दागूंगा, ऐसा दागूंगा कि उस तोप से भारतीय जनता पार्टी के नेता ही स्वाहा हो जाएंगे.’

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बांदा के तिंदवारी सीट से बीजेपी के विधायक बृजेश प्रजापति ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पांच सालों तक सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत करते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी.