वोडाफोन-आइडिया अब Vi बन गई है। कंपनी ने सोमवार को अपने रिब्रांडिंग की घोषणा करते हुए नए ब्रांड वीआई (VI) को लॉन्च किया। वोडाफोन के वी और आइडिया के आई को मिलाकर नया ब्रांड ‘VI’ बनाया गया है। कंपनी ने इस तरह से अपने लोगो को एक नई पहचान देने की कोशिश की है। जियो के आने के बाद दोनों कंपनियों ने 2018 में आपस में विलय की घोषणा की थी।

दरअसल, कंपनी इस समय कठिन दौर से गुजर रही है। अधिकारियों ने बताया है कि इस नए ब्रांड को लाने के पीछे का उद्देश्य कॉल्स की बेहतर गुणवत्ता और इसके जुड़ी सेवाओं को और बेहतर करना है। कंपनी के सीईओ रविन्दर टक्कर ने नए ब्रांड को लांच करते हुए कहा ये एक अहम कदम है और इसी के साथ एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

इस मौके पर वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने कहा कि पूर्व में कंपनी शुल्क बढ़ाने से नहीं हिचकिचाती थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियामक और सरकार को न्यनूतम दर की अधिकतम सीमा तय करने के लिए कदम उठाना चाहिए।

वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह इक्विटी और ऋण के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इससे कंपनी को परिचालन में बने रहने में मदद मिलेगी। इस राशि से नकदी संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी को बड़ी राहत मिल सकेगी।