कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बेकाबू भीड़ ने एक शिक्षक की हत्याके आरोप की पुलिस के सामने ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। शिक्षक की आज सुबह ही गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी । वह अपने घर पर सो रहे थे। इस हत्याकांड से इलाके में तनाव फैल गया। शिक्षक की हत्‍या के बाद बदमाश उनके घर की छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश करने लगा।

डेढ़ घंटा देर से पहुंची पुलिस
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक भीड़ अपना सब्र खो चुकी थी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक, हत्‍यारोपी अपनी जान बचती नहीं देख आत्‍मसमर्पण करना चाहता था लेकिन बेकाबू भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। इस दौरान पुलिस खामोश तमाशाई बनी सारी घटना देखती रही।

शिक्षक के घर में घुसकर की थी हत्या
जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा में रहने वाले सुधीर सिंह बिहार में शिक्षक थे। सोमवार सुबह 8 बजे के करीब स्कूटी से आए अज्ञात हमलावर ने उनके घर में घुसकर उन पर फायर झोंक दिए। ग्रामीणों के मुताबिक, हमलावर ने जिस समय घटना को अंजाम दिया उस समय सुधीर सो रहे थे। हमलावर ने सुधीर को तीन गोलियां मारीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस दिखी लाचार
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। उन्‍होंने हमलावर की घेराबंदी की और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हमलावर ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर आत्मसमर्पण करने का प्रयास किया। पुलिस उसे छत से नीचे उतार लाई। उसके बाद एक पुलिस वाहन में ले जा रही थी। लेकिन तब तक भीड़ बेकाबू हो चुकी थी। ग्रामीणों ने उसे खींच लिया और उस पर टूट पड़े। गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर हमलावर को मार डाला। पुलिस पूरे घटनाक्रम के दौरान लाचार दिखी। सीओ तमकुहीराज की अगुआई में पुलिस हत्‍यारोपी को मौके से निकालने की कोशिश में जुटी थी। लेकिन ग्रामीणों के गुस्से के कारण कई बार संघर्ष की नौबत आ गई।