वोडाफोन आइडिया के रिब्रांडेड वर्जन Vi ने भारत में अपना नया प्रीपेड डेटा पैक लॉन्च किया है. इस 351 रुपये के नए प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है और इसमें 100GB 4G डेटा मिलेगा. और ज्यादातर पैक से अलग उसमें डेटा यूसेज की इस्तेमाल की कोई लिमिट नहीं है. Vi ने कहा है कि उसने छात्रों, वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों, गेमर आदि को ध्यान में रखते हुए डेटा पैक लॉन्च किया है.


वोडाफोन आइडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान समय में कंपनी के डिजिटल ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक प्रासंगिक प्रोपोजिशन बनाने की लगातार कोशिश है. कोरोना के बाद की दुनिया में ऑनलाइन काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वीडियो कॉल से लेकर ऑनलाइन स्कूल और शो, वीडियो ऑनलाइन देखना लगातार बढ़ रहा है. और अब क्रिकेट सीजन के साथ वे नहीं चाहते कि उनके ग्राहक कोई एक्शन को मिस करें.

उन्होंने कहा कि केवल 351 रुपये में 56 दिन के लिए 100GB डेटा और डेटा पर कोई डेली लिमिट नहीं होने के साथ उन्हें विश्वास है कि Vi के ग्राहकों को अपने कोटा के खत्म होने को लेकर कोई चिंता नहीं करनी होगी.