तौक़ीर सिद्दीक़ी

परम्परा टूटी तो क्या हुआ? मुकाबला होगा तो हार जीत भी होगी

हार जीत से बहुत बड़ा है क्रिकेट का खेल, इसे भारत के कप्तान कोहली ने कल साबित कर दिया, हार के बाद कोहली जिस तरह पाकिस्तानी खिलाडियों से मिले, विशेषकर पाकिस्तान के विकेट कीपर मोहम्मद रिज़वान के साथ, उनके अपनत्व की जो तस्वीरें सामने आयी हैं वह अविस्मरणीय है.

कहते हैं तस्वीरें कहानी बयान करती हैं, और सच में यह वायरल तस्वीरें वह कहानी बयान कर रही हैं जिनका ज़िक्र भी आज इन दो देशों के बीच अपराध माना जाता है, प्रेम और भाईचारे की कहानी। कहते हैं फलदार पेड़ हमेशा झुका रहता है, और विराट कोहली वही फलदार पेड़ हैं, कोहली ने दिखाया कि वह कितने विराट हैं.

तस्वीरों में विराट का रूप एक बड़े भाई की तरह नज़र आया जो अपने छोटे भाइयों की ख़ुशी में खुश नज़र आ रहा है, उन्हें क्रिकेट के टिप्स देता हुआ दिख रहा , वहीँ मोहम्मद रिज़वान जिस तरह विराट के गले लगते हैं और बाबर के चेहरे पर कोहली से मिलने की जो ख़ुशी झलकती है उसमें सिर्फ क्रिकेट की जीत नज़र आती है.

इसी सन्दर्भ में एक और वायरल वीडियो की बात करते हैं. उस वायरल वीडियो में पाकिस्तान की मशहूर यू ट्यूबर और क्रिकेट एनालिस्ट सवेरा पाशा का केएल राहुल से यूँ ही चलते चलते एक छोटा सा इंटरैक्शन है. टीम इंडिया मैच के लिए ग्राउंड पर जा रही है, सवेरा पाशा के एल राहुल से मज़ाकिया अंदाज़ में कहती है कि प्लीज आज आप अच्छा मत खेलना और उनके इस अनुरोध पर जवाब में राहुल और धोनी का मुस्कराना एक बड़ा खुशनुमा नज़ारा था. इस बात का ज़िक्र सिर्फ इसलिए कि क्रिकेट बड़ा खूबसूरत खेल है और लोग इसे खूबसूरत ही रहने दें तो बड़ी अच्छी बात होगी। खेलों को हमेशा जोड़ने के काम में लाना चाहिए तोड़ने के लिए नहीं। आखिर में सिर्फ एक बात विराट! तुसी ग्रेट हो.