टीम इंस्टेंटखबर
ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में तबाही मचाने वाले कोविड के नए वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2 के भारत में मिलने की पुष्टि हो गयी है. ये वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है.

सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं.

INSACOG के एक वैज्ञानिक ने बताया कि जल्द ही इस वैरिएंट के मामलों की घोषणा की जाएगी. INSACOG कोरोना के जीनोमिक सीक्वेंस पर काम करने वालीं लैब्स का एक संघ है. INSACOG के मुताबिक, 11 अक्टूबर तक भारत में AY वैरिएंट के 4 हजार 737 मामले सामने आ चुके हैं.

ब्रिटेन में AY.4.2 वैरिएंट ने एक बार फिर से वहां संक्रमण बढ़ा दिया है. यूके के वैज्ञानिकों ने इसे ‘वैरिएंट अंडर इन्वेस्टिगेशन’ के रूप में क्लासिफाई किया है. यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, AY.4.2 की ग्रोथ रेट डेल्टा की तुलना में 17% ज्यादा है.

भारत के लिए एक चिंता की बात ये भी है कि यहां अब तक 30 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है. जबकि दुनिया के कई देशों में अब बूस्टर शॉट भी दिए जाने लगे हैं. भारत में अभी तक बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू नहीं हो पाया है.